@deepikapadukone/Instagram
बॉलीवुड सितारे, जिन्हें फिल्म के सेट पर प्यार हुआ. ये हिट जोड़ियां असल ज़िन्दगी में भी हमसफर बन गईं.
Image credit : Getty
'शोले' की शूटिंग के दौरान हेमा को लेकर धर्मेंद्र की दीवानगी सातवें आसमान पर पहुंची. चार साल बाद 1979 में दोनों ने शादी कर ली.
@dreamgirlhemamalini/Instagram
धर्मेंद्र - हेमा मालिनी
अमिताभ और जया की मुलाकात 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी, और 1973 में वे 'ज़ंजीर' में एक साथ दिखे, जहां दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
@amitabhbachchan/Instagram
अमिताभ बच्चन - जया बच्चन
‘हलचल' (1995) फिल्म के सेट पर हुई पहली मुलाकात. शूटिंग के दौरान बढ़ीं नजदीकियां. 1999 में विवाह बंधन में बंधे अजय-काजोल.
@ajaydevgn/Instagram
अजय देवगन - काजोल
आमिर खान 2001 में 'लगान' के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर किरण राव से पहली बार मिले. 2005 में दोनों ने शादी कर ली.
Image credit : Getty
आमिर खान - किरण राव
फिल्म 'रामलीला' के सेट पर मिले रणवीर और दीपिका को प्यार हो गया. 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' में भी साथ काम किया. 2018 में शादी की.
Image credit : Getty
रणवीर सिंह - दीपिका पादुकोण
सैफ और करीना 'टशन' के सेट पर मिले, और नज़दीकियां बढ़ने लगी. 2012 में दोनों ने शादी कर ली.
Image credit : Getty
सैफ अली खान - करीना कपूर
ऐश्वर्या और अभिषेक 'बंटी और बबली' के सेट पर दोस्त बने, फिर 'गुरु' के सेट पर मिले, जहां रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया.
Image credit : Getty
अभिषेक बच्चन - ऐश्वर्या राय
रितेश-जेनेलिया 'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग के दौरान बेस्ट फ्रेंड बने, और 10 साल डेट करने के बाद 2012 में शादी की.
@riteishd/Instagram
रितेश देशमुख - जेनेलिया डीसूजा
Image credit: Getty