Image credit: Getty
बॉलीवुड ने जब भी खिलाड़ियों की लाइफ को परदे पर उकेरा तो दिल से लेकर दिमाग तक में उतर गई फिल्में...
Image credit: Getty
राष्ट्रीय स्तर के धावक और सैनिक पान सिंह की कहानी जिसे हालात डाकू बना देते हैं. तिग्मांशू धूलिया ने किया डायरेक्शन और इरफान बने पान सिंह.
Image credit: Getty
फिल्म की कहानी 'द फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित थी. फरहान अख्तर ने यादगार किरदार निभाया.
Image credit: Getty
भारतीय बॉक्सर मैरी कौम की जिंदगी को उमंग कुमार ने परदे पर उतारा तो प्रियंका चोपड़ा ने किरदार में जान फूंककर रख दी.
Image credit: Getty
आमिर खान पहलवान महावीर फोगाट बने और नितेश तिवारी ने डायरेक्शन किया. फिल्म में महावीर की पदक विजेता बेटियों गीता और बबीता ने सबका दिल जीता.
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरूद्दीन की जिंदगी और विवादों पर आधारित फिल्म. इमरान हाशमी ने निभाया किरदार, और एंथनी डिसूजा थे डायरेक्टर.
Image credit: Getty
क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, नीरज पांडेय के डायरेक्शन वाली फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत बने धोनी.
Image credit: Getty
दिलजीत दोसांझ ने हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के संघर्ष को दिल छू लेने वाले अंदाज में परदे पर उतारा, फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया.
Image credit: Getty
शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर को भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू ने परदे पर जिया, तुषार हीरानंदानी ने किया डायरेक्शन.
Image credit: Getty
1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित फिल्म. रणवीर सिंह कपिल देव बने हैं तो कबीर खान फिल्म के डायरेक्टर.
https://khabar.ndtv.com/news/bollywood
एंटरटेनमेंट की और ख़बरों के लिए