बॉलीवुड की पॉपुलर शादियां

Image credit: Getty

निक-प्रियंका की शादी अब तक की पॉपुलर शादी में से एक है. कहा जाता है कि शादी में कुल खर्च करीब 100 करोड़ रुपये आया था. 

Image credit: Getty

इंडस्ट्री के लविंग कपल रणवीर सिंह और दीपिका की शादी में कुल खर्च करीब 95 करोड़ का आया था.

Image credit: Getty

टीम इंडिया के कप्तान विराट और अनुष्का शर्मा की शादी प्राइवेट सेरेमनी थी इसमें कुछ खर्च 90 करोड़ का आया था. 

Image credit: Getty

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी काफी रॉयल थी. एक्ट्रेस की सिर्फ अंगूठी ही 5 करोड़ की थी. 

Image credit: Getty

इमरान खान ने अपनी बचपन की दोस्त से शादी की थी. शादी में टोटल खर्च 5.2 करोड़ आया था. 

Image credit: Getty

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की शादी पारंपरिक तरीके से हुई थी दोनों की शादी में करीब 25 करोड़ खर्च हुए थे. 

Image credit: Getty

करीना-सैफ की शादी काफी प्राइवेट थी. फिर भी दोनों कि शादी में 20 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

Image credit: Getty

सोनम और आनंद आहूजा की शादी काफी क्लासी थी सोर्स के मुताबिक दोनों की शादी में 13 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. 

Image credit: Getty

Image credit: Getty