बॉलीवुड
के
पॉपुलर विलेन

Image credit: Getty

अमरीश पुरी

अमरीश पुरी अपने खतरनाक किरदारों के लिए पहचाने जाते रहे हैं. मिस्टर इंडिया में मुगैंबो का रोल हिंदी सिनेमा में खलनायक के तौर पर अमर हो चुका है.

Image credit: Getty

अमजद खान

अमजद खान ने कई फिल्मों में विलेन की भूमिका अदा की. लेकिन शोले में उनके गब्बर के किरदार ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

प्रेम चोपड़ा

प्रेम चोपड़ा हिंदी सिनेमा में खलनायक का पर्याय बन चुके हैं. उनका डायलॉग 'प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा' आज भी हर किसी के जुबान पर है.

Image credit: Getty

प्राण

प्राण ने खलनायक के रूप में हिंदी सिनेमा में अलग ही पहचान बनाई थी. 'राम और श्याम' में गजेंद्र की भूमिका में प्राण ने खूब दिल जीता था.

Image credit: Getty

प्रकाश राज

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में मारी एंट्री. 'वॉन्टेड' और 'सिंघम' से लेकर कई फिल्मों में प्रकाश राज ने खलनायकी से खूब धमाल मचाया है.

Image credit: Getty

गुलशन ग्रोवर

400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनका फेमस डायलॉग है बैडमैन और वे अपने लुक के लिए खास पहचाने जाते हैं.

Image credit: Getty

शक्ति कपूर

30 साल से बॉलीवुड में एक्टिव शक्ति कपूर के डायलॉग झट से जुबान पर चढ़ जाते हैं. उनकी आज भी जबदस्त फैन फॉलोइंग है.

Image credit: Getty

रंजीत

रंजीत यादगार विलेन में से एक हैं और 'विश्वनाथ' में 'वंस इन अ ब्लू मून' उनका फेमस डायलॉग रहा था. 

Image credit: Getty

डैनी

अमिताभ बच्चन के साथ 'अग्निपथ' फिल्म में उनका कांचा चीना का किरदार खूब फेमस हुआ. 

Image credit: Getty

आशुतोष राणा

'संघर्ष' में लज्जा शंकर पांडे के रोल ने दर्शकों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

Image credit: Getty

https://khabar.ndtv.com/news/bollywood


एंटरटेनमेंट की और ख़बरों के लिए

Image credit: Getty
क्लिक करें