बॉलीवुड फिल्में

सच्ची घटनाओं पर आधारित

Image credit: Getty

'छपाक' (2020) - एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने उनका किरदार बखूबी निभाया था. 

Image credit: Getty

'तलवार' (2015) - 2008 में नोएडा में हुए आरुषि हत्याकांड पर आधारित फिल्म. मेघना गुलजार का सधा हुआ निर्देशन और इरफान खान की शानदार एक्टिंग. 

Image credit: Getty

'नीरजा' (2016) - 1987 में कराची में भारतीय विमान को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था, एयर होस्टेस नीरजा भनोट ने जान पर खेलकर लोगों को बचाया. सोनम कपूर लीड रोल में थीं. 

Image credit: Getty

'मांझी - द माउंटेन मैन' (2015) - नवाजुद्दीन बने दशरथ मांझी, एक  ऐसा शख्स जिसने केवल छेनी-हथोड़े से पहाड़ काटकर सड़क बना दी थी. 

Image credit: Getty

'सरबजीत' (2016) - रणदीप हुड्डा ने उस सरबजीत का रोल किया, जिसने गलती से पाकिस्तान का बॉर्डर पार कर लिया था, फिल्म में ऐश्वर्या राय दलबीर कौर बनी थीं. 

Image credit: Getty

'स्पेशल 26' (2013) - अक्षय कुमार की यह फिल्म 1987 में हुई सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें 26 लोगों के ग्रुप ने फेक सीबीआई ऑफसर बनकर मुंबई के जूलरी स्टोर पर रेड की थी.

@akshaykumar/Instagram

'नो वन किल्ड जेसिका'  (2011) - यह बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म दिल्ली के जेसिका लाल मर्डर केस पर आधारित है. रानी मुखर्जी और विद्या बालन लीड में थीं.

Image credit: Getty

'एयरलिफ्ट' (2016) - सद्दाम हुसैन ने कुवैत पर हमला कर दिया था, तो भारत सरकार ने वहां में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट किया था. अक्षय कुमार लीड रोल में थे.

Image credit: Getty

'शाहिद' (2014) - वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी के जीवन पर आधारित, जिनकी 2010 में मुंबई में हत्या कर दी गई थी. राजकुमार राव को फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड मिला था.

Image credit: Getty

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें