रील पर दिखीं

रियल लाइफ
मां-बेटी

Image credit: Getty

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा और उनकी बेटी काजोल साल 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' में साथ नजर आई थीं.

Image Credit: Getty

तनुजा-काजोल

काजोल-तनूजा की जोड़ी 2010 में आई 'टूनपुर का सुपरहीरो' में भी दिखाई दी थी. काजोल ने बताया कि उन्हें मां के परफेक्शनिस्ट एटीट्यूड से डर लगता था.

Image Credit: Getty

तनुजा-काजोल

ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने असल जिंदगी के साथ बॉलीवुड में भी एक-दूसरे का साथ निभाया.

Image Credit: Getty

हेमा मालिनी-ईशा देओल

हेमा मालिनी ने ईशा देओल की फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' को डायरेक्ट करते हुए अपनी बेटी के बॉलीवुड करियर में साथ देने की कोशिश की.

Image Credit: Getty

हेमा मालिनी-ईशा देओल

सोहा अली खान और शर्मिला टैगोर, संगीता दत्ता की फिल्म 'लाइफ गोज ऑन' में एक-दूसरे के साथ नजर आई थीं.

Image Credit: Getty

सोहा अली खान- शर्मिला टैगोर

सोहा अली खान ने कहा था कि वह हमेशा से अपनी मां की बेहतीरन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती थीं.

Image Credit: Getty

सोहा अली खान- शर्मिला टैगोर

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं अपर्णा सेन ने बड़े पर्दे पर बेटी कोंकणा सेन शर्मा का भी बखूबी साथ निभाया.

Image credit: Getty

अपर्णा सेन-कोंकणा सेन शर्मा

अपर्णा सेन अपनी बेटी के साथ फिल्म 'मिस्टर ऐंड मिसेज अय्यर' में नजर आई थीं. इस फिल्म के लिए कोंकणा सेन को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

Image credit: Getty

अपर्णा सेन-कोंकणा सेन शर्मा

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और उनकी मम्मी फिल्म 'राजी' के जरिए पर्दे पर भी एक-दूसरे का साथ देती नजर आई थीं.

Image Credit: Getty

आलिया भट्ट और सोनी राजदान

'राजी' में सोनी राजदान और आलिया भट्ट ने मां बेटी का किरदार निभाया था.

Image Credit: Getty

आलिया भट्ट और सोनी राजदान

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां

Image credit: Getty

क्लिक करें