Image credit: Getty
1967 में आई मनोज कुमार स्टारर फिल्म 'उपकार' में जय जवान जय किसान के नारे को कॉन्सेप्ट बनाकर फिल्म बनाई गई थी.
Image credit: @twitter/NFAIOfficial
इस फिल्म में दिखाया गया है कि गरीब और अनपढ़ किसान किस तरह पढ़े लिखे लोगों से धोखा खाता है.
Image credit: Getty
1957 में आई फिल्म 'मदर इंडिया' नरगिस की अपने परिवार की खातिर गरीबी से जंग को दिखाया गया है.
Image credit: Getty
'मदर इंडिया' ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भी नामित हुई थी.
Image credit: @twitter/shemarooent
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'पीपली लाइव' में गरीबी से जूझते किसानों को दिखाया गया.
Image credit : Getty
'पीपली लाइव' में मीडिया कवरेज पर भी करारा व्यंग्य किया गया था.
Image credit : Getty
संजय मिश्रा और रणवीर शौरी स्टारर फिल्म 'कड़वी हवा' में किसानों की स्थिति को दिखाया गया है.
Image credit: @twitter/taran_adarsh
2001 में आई आमिर खान की फिल्म 'लगान' में लगान से जूझते किसानों को दिखाया गया है.
Image credit: @twitter/IMP_poster
'लगान' को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया और फिल्म ऑस्कर के लिए नामित हुई.
Image credit: Getty
मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: Getty