किताबें जो बन
गईं बॉलीवुड
फिल्में
Image credit: Getty
'3 इडियट्स' चेतन भगत के 'फाइव पॉइंट्स समवन' पर आधारित है. इस फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर, आर माधवन, शरमन जोशी लीड रोल में थे.
Image credit: Getty
आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म चेतन भगत के मशहूर उपन्यास '2 स्टेट्स' पर आधारित है. फिल्म दो राज्यों की संस्कृति पर आधारित एक प्रेम कथा है.
Image credit: Getty
शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'देवदास' बंगाली उपन्यास 'देवदास' पर आधारित है, जिसे शरत चंद्र चट्टोपाध्याय ने लिखा था.
Video credit: Getty
Image credit: Getty
'सांवरिया' फ्योदर दॉस्तोवस्की की कहानी 'वाइट नाइट्स' पर आधारित है. इस फिल्म से सोनम कपूर और रणबीर कपूर ने डेब्यू किया था.
Image credit: Getty
'हाफ गर्लफ्रेंड' चेतन भगत के उपन्यास 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर आधारित है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका अदा की थी.
Image credit: Getty
फिल्म '7 खून माफ' रस्किन बॉन्ड के उपन्यास 'सुसान'ज सेवन हस्बैंडस' पर आधारित है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं.
Image credit: Getty
'काय पो चे' चेतन भगत की किताब 'द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ' पर आधारित है. फिल्म में सुशांत सिंह, राजकुमार राव और अमित साध लीड में थे.
Image credit: Getty
'ओमकारा' शेक्सपियर के उपन्यास 'ऑथेलो' पर आधारित है. फिल्म में सैफ अली खान, अजय देवगन, करीना कपूर और विवेक ओबेरॉय लीड में थे.
Image credit: Getty
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म 'मकबूल' शेक्सपियर के उपन्यास 'मैकबेथ' पर आधारित है. इरफान और तब्बू ने मुख्य भूमिका अदा की थी.
Image credit: Getty
क्लिक करें