Image credit: Getty
2016 में रिलीज हुई फिल्म 'नील बट्टे सन्नाटा' एक मां और बेटी की अनोखी कहानी पर आधारित है. स्वरा भास्कर इसमें लीड रोल में थीं.
Image credit: Getty
अश्विनी अय्यर तिवारी
गौरी शिंदे निर्देशित 'इंग्लिश विंग्लिश' में एक्ट्रेस श्रीदेवी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह एक गृहिणी की अंग्रेजी सीखने की कहानी है.
Image credit: Getty
गौरी शिंदे
'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है. इस फिल्म में कल्कि केकलां लीड में हैं.
Image credit: Getty
शोनाली बोस
मेघना ने 'तलवार' और 'छपाक' जैसी फिल्में बनाई हैं, और इन फिल्मों की कहानी हमारे आस-पास के विषयों से ही ली गई है.
Image credit: Getty
मेघना गुलजार
जोया अख्तर ने 'लक बाय चांस', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'दिल धड़कने दो' और 'गली बॉय' जैसी फिल्में बॉलीवुड को दी हैं.
Image credit: Getty
ज़ोया अख्तर
रीमा ने अक्षय कुमार के साथ 'गोल्ड' बनाई थी. इससे पहले उन्होंने आमिर खान के साथ 'तलाश' और अभय देओल के साथ 'हनीमून ट्रैवल्स प्रा. लि.' बनाई थी.
Image credit: Getty
रीमा काग्टी
कोरियोग्राफर से फिल्म डायरेक्टर बनी फराह खान ने 'मैं हूं न', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी मसालेदार बॉलीवुड फिल्में बनाई हैं.
Image credit: Getty
फराह खान
पुरुषावादी सोच को चुनौती देती हुई फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में चार औरतों की कहानी को दिखाया गया था.
Image credit: Getty
अलंकृता श्रीवास्तव
Image credit: Getty