अपनी फिल्म में कैमियो करने वाले डायरेक्टर्स
Image credit: Getty
करण जोहर को फिल्म 'कल हो ना हो' में कैमियो रोल में देखा गया है.
Image credit: Getty
इसके अलावा, वे अपनी एक और और चर्चित फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में भी नजर आए थे.
Image credit: Getty
फराह खान बतौर डायरेक्टर अपनी डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' में दिखाई दी थीं.
Image credit: Getty
अनुराग कश्यप को उनकी मोस्ट पॉपुलर फिल्मों में से एक 'देव डी' में देखा जा चुका है.
Image credit: Getty
रणबीर और दीपिका की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में कुछ सेकंड्स के लिए अयान मुखर्जी नजर आए थे.
Image credit: Getty
अनुराग बासु के फिल्म 'लूडो' में कुछ सींस थे, जिससे उन्होंने दर्शकों को इम्प्रेस कर लिया था.
Image credit: Getty
मधुर भंडारकर को अपनी पॉपुलर फिल्म 'फैशन' में कुछ देर के लिए स्पॉट किया गया था.
Image credit: Getty
सुभाष घई अपनी फिल्मों में अपीयरेंस के लिए जाने जाते हैं. उन्हें ताल के एक सीन में ऐश्वर्या के साथ देखा गया था.
Image credit: Getty
Click Here