बॉलीवुड स्टार्स और उनके Tattoo

Image credit: Getty

@instagram/priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा ने पिता अशोक चोपड़ा के लिए अपनी कलाई पर ‘डैडीज लील गर्ल' का टैटू बनवाया है. 

दीपिका पादुकोण जब रणबीर कपूर के प्यार में गिरफ्तार थीं, तब उन्होंने अपनी गर्दन के पीछे ‘RK' नाम का टैटू बनवाया था. 

Image credit: Getty

@instagram/actorsaifalikhan

सैफ अली खान ने अपने हाथ पर करीना कपूर के नाम का एक स्पेशल टैटू बनवाया है, जो कि हिंदी में है. 

@instagram/aliaabhatt

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी गर्दन पर हिंदी अक्षरों में ‘पटाका' लिखवाया है. 

Imaage credit: Getty

सुष्मिता सेन ने अपने हाथ पर टैटू बनवाते हुए लैटिन भाषा में लिखवाया है, “मुझे या तो रास्ता खोजना होगा या अपना खुद का बनाना होगा”. 

कंगना रनौत ने अपनी गर्दन के पीछे ‘पंख तलवार' वाला एक खास टैटू बनवाया है. 

@instagram/kanganaranaut

@instagram/akshaykumar

अक्षय कुमार की बॉडी पर 3 टैटू है, जिसमें उन्होंने बाएं कंधे पर टीना यानी ट्विंकल, दाएं कंधे पर बेटी नितारा और पीठ पर बेटे आरव के नाम का टैटू बनवाया है. 

@instagram/aslisona

सोनाक्षी सिन्हा के गर्दन के आगे वाले हिस्से पर टैटू के रूप में एक छोटा सा सितारा बना है. 

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए

@instagram/kanganaranaut