Image credit: Getty
Image credit: Getty
अक्षय कुमार ने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद अपनी फीस घटा दी है.
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म के लिए अक्षय पहले की तुलना में कम फीस ले रहे हैं.
Image credit: Getty
पेंडेमिक के बाद टाइगर श्रॉफ ने भी अपनी फीस में 50 प्रतिशत की कटौती कर दी है.
Image credit: Getty
जर्सी के लिए 31 करोड़ की फीस लेने के बाद शाहिद कपूर ने 8 करोड़ से अपनी फीस कम कर दी.
Image credit: Getty
कार्तिक आर्यन ने शहजादा के लिए 35 करोड़ की डिमांड की थी, लेकिन उनकी ये मांग पूरी नहीं हुई.
Image credit: Getty
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे में अब कार्तिक ऑफर किए हुए बजट के अंदर ही फिल्म कर रहे हैं.
Image credit: Getty
बिग बजट फिल्म 83 के फ्लॉप होने के बाद रणवीर सिंह ने अपनी फीस का एक हिस्सा देने का फैसला किया था.
Image credit: Getty
2017 में लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा लो बजट फिल्में करने को भी तैयार थे.
Image credit: Getty
अपने दोस्त साजिद नाडियाडवाला के लिए 2021 में सलमान ने अपनी फीस 150 करोड़ से 125 करोड़ कर ली थी.
Image credit: Getty
एंटरटेनमेंट की और
ख़बरों के लिए
Image credit: Getty