सितारों ने गोद
लिए बच्चे

Image credit: Getty

सुष्मिता सेन ने 25 वर्ष की उम्र में अपनी बेटी रिने को गोद लिया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2010 में अपनी दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया था.

Image credit: Getty

रवीना टंडन ने 1995 में दो बेटियों को गोद लिया, जिनका नाम छाया और पूजा है. इसके जरिए रवीना केवल 21 वर्ष की उम्र में ही मां बन गई थीं.

@officialraveenatandon/Instagram

@sunnyleone/Instagram

सनी लियोन ने साल 2017 में एक बेटी को गोद लिया, जिसका नाम उन्होंने निशा रखा. सनी लियोन अकसर अपनी बेटी की फोटो और वीडियो शेयर करती हैं.

@arpitakhansharma/Instagram

सलीम खान ने बरसों पहले एक बच्ची को अपने घर में जगह दी थी, जिसका नाम अर्पिता है. देखते ही देखते अर्पिता पूरे खान परिवार की जान बन गईं.

@dishanichakraborty/Instagram

मिथुन चक्रवर्ती के तीन बेटे हैं, महाक्षय, रिमोह और नमाशी. इनके अलावा एक्टर ने एक बेटी को भी गोद लिया, जिसका नाम उन्होंने दिशानी चक्रवर्ती रखा.

@ijaybhanushali/Instagram

टेलीविन के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज ने अपने केयरटेकर के दो बच्चों को गोद लिया है. उनकी जरूरतों से लेकर पढ़ाई तक का सभी खर्च कपल ने उठाया है.

@neelamkotharisoni/Instagram

समीर सोनी और नीलम कोठारी 2011 में शादी की थी. शादी के दो साल बाद उन्होंने ने एक बच्ची को गोद लिया, जिसका नाम उन्होंने अहाना रखा.

Image credit: Getty

सुभाष घई ने एक बेटी को गोद लिया, जिसका नाम मेघना घई है. बताया जाता है कि मेघना सुभाष घई के भाई की बेटी है, लेकिन इनकी परवरिश फिल्म निर्माता और उनकी पत्नी ने की.

@nikkhiladvani/Instagram

फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने अपनी पत्नी सुपर्णा आडवाणी के साथ बेटी को गोद लिया, जिसका नाम उन्होंने केया आडवाणी रखा.

Image credit: Getty

क्लिक करें