किरदार के लिए बदली काया...

@instagram/randeephooda

'तूफान' के लिए फरहान ने 6 हफ्ते में 15 किलो वजन बढ़ाया है.

'भाग मिल्खा भाग' में फरहान ने 13 महीने तक कड़ी मेहनत करके एक एथलीट बॉडी बनाई थी . 

@instagram/faroutakhtar

'संजू' में रणबीर ने संजय दत्त की भूमिका निभाने के लिए 8 से 10 महीने के बीच काफी मेहनत की थी. 

Image credit: Getty

रणबीर दिन में 5 बार खाना खाते थे. 70 किलो से रणबीर 85 किलो हो गए थे. 

Image credit: Getty

ट्रैप्ड (2017) में भूखा-प्यासा दिखने के लिए राजकुमार राव ने 18 किलो वजन घटाया था. 

राजकुमार 3 हफ्ते के लिए सिर्फ ब्लैक कॉफी और दो गाजर पर पूरा दिन निकाल देते थे.

Image credit: Getty

'सरबजीत (2016)' के लिए रणदीप ने महज 28 दिनों में 18 किलो वजन घटाया था. 

@instagram/randeephooda

रणदीप की डाइट से कैलोरी और कार्बोहाईड्रेट वाले फूड्स को हटा दिया गया वो सिर्फ प्रोटीन डाइट फॉलो करते थे.

@instagram/randeephooda

@instagram/randeephooda