Image credit: Getty
सलमान खान और आमिर खान कक्षा 2 में एक-साथ पढ़ते थे.आज भी सलमान और आमिर अच्छे दोस्त हैं.
Image credit: Getty
सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की बेटियां बहुत गहरी दोस्त हैं. आलिया और कृष्णा बचपन से ही साथ में पढ़ी हैं.
Image credit: @instagram/athiyashetty
एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने यूं तो अपनी फिल्म 'बागी' से काफी धमाल मचाया था. लेकिन यह दोनों स्कूल में एक-साथ पढ़ते थे.
Image credit: @shraddhakapoor/Instagram
टाइगर और श्रद्धा कैथेड्रल और जॉन कैनन स्कूल में क्लासमेट हुआ करते थे.
Image credit: @shraddhakapoor/Instagram
फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने महाराष्ट्र के एक बोर्डिंग स्कूल से एक-साथ पढ़ाई की थी.
Image credit: Getty
इस बात का खुलासा ट्विंकल खन्ना ने कॉफी विद करण के दौरान किया था.
Image credit: @twinklerkhanna/Instagram
वरुण और अर्जुन बचपन से ही काफी अच्छे दोस्त हैं. लेकिन खास बात यह है कि फिल्मों में एंट्री के लिए दोनों के मेंटर सलमान खान ही रहे.
Image credit: @twinklerkhanna/arjunkapoor
मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए
Image credit: Getty