हिंदी से पंजाबी सिनेमा तक

Image credit: Getty

जरीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में कदम रखा. अब वह पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं.

Image credit: Getty

जरीन खान ने गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म 'जट जेम्स बॉन्ड' और 'डाक्का' फिल्मों में काम किया.

Image credit: Getty

नीरू बाजवा ने बॉलीवुड फिल्म '16 बरस की' से अपने करियर की शुरुआत की थी, फिल्म 'साड्डी लव स्टोरी' से पंजाबी फिल्मों में कदम रखा.

Image credit: Getty

सीरियल 12/24 करोल बाग से सरगुन मेहता ने डेब्यू किया. 2015 में पंजाबी फिल्म 'अंग्रेज' से डेब्यू किया, उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Image credit: Getty

नेहा शर्मा, इमरान हाशमी के साथ 'क्रुक' में नजर आई थीं. पंजाबी इंडस्ट्री में 'इक सिंधू हुंदा सी' से डेब्यू किया. गिप्पी ग्रेवाल के साथ उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही.

Image credit: Getty

सुरवीन ने सीरियल 'कहीं तो होगा' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. 2011 में वह पंजाबी फिल्म 'धरती' में नजर आईं थीं. इसके बाद सुरवीन ने कई पंजाबी फिल्में की.

Image credit: Getty

'लगान' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी सुपरहिट फिल्मों में आने के बाद ग्रेसी सिंह ने 2007 मेंपंजाबी फिल्म की. जिसका नाम 'लख परदेशी होइये' था.

Image credit: Getty

अदिति शर्मा ने 'खन्ना एंड अय्यर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, उन्होंने 'गुल्लक बुगनी बैंक ते बटुआ' और 'ननकाना' जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया.

@aditidevsharma/Instagram

कायनात अरोड़ा ने 'खट्टा-मीठा' से बॉलीवुड में डेब्यू, और 'ग्रैंड मस्ती' में भी नजर आईं. कायनात ने 2015 में फिल्म 'फरार' से पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.

Image credit: Getty

मिनीषा लांबा ने फिल्म 'यहां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 2013 में उन्होंने 'हीर और हीरो' फिल्म से पंजाबी सिनेमा में कदम रखा.

Image credit: Getty

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए

Image credit: Getty

           क्लिक करें