बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया में कई सितारे ऐसे हैं, जिनकी पहचान रिएलिटी शो के जरिए बनी, आइए डालते हैं एक नजर
Image credit: Getty
नेहा कक्कड़ 'इंडियन आइडल 2' में दिखी थीं, वह शो नहीं जीत पाई थीं. लेकिन उनके करियर को वहीं से पहचान मिलनी शुरू हो गई थी. आज वे इंडियन आइडल की जज हैं.
Image credit: Getty
2007 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीता. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' ने कॉमेडी किंग बना दिया.
Image credit: Getty
2004 में 'MTV Roadies' जीता. उसके बाद वीजे बने. 2012 में उन्होंने 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में कदम रखा और छा गए.
Image credit: Getty
2003 में 'MTV रोडीज' की ट्रॉफी जीती. 'रोडीज' में बतौर जज और गैंग लीडर नजर आते हैं. 'एक्शन रिप्ले' और 'लंडन ड्रीम्स' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Image credit: Getty
'पवित्र रिश्ता' से पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने 2010 में 'झलक दिखला जा 4' में हिस्सा लिया था, जहां से उनकी फैन फॉलोइंग में चार चांद लगे.
Image credit: Getty
'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 4' की सेकन्ड रनर अप रही थीं. 'कॉमेडी सर्कस', 'कॉमेडी नाइट्स' और 'झलक दिखला जा', 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे कई शो में दिखीं.
Image credit: Getty
2015 में 'MTV रोडीज' जीता. इसके बाद उन्होंने 'स्पलिट्सविला 8', 'बिग बॉस 9', 'नच बलिए 9' की भी ट्रॉफी जीती. 'बढ़ो बहू' और 'नागिन 3' सीरियल भी किए.
@princenarula/Instagram
'डांस इंडिया डांस 2' में ऑडिशन के दौरान देखा गया था. 'साथ निभाना साथिया' की 'गोपी बहू' के रूप में पहचान बनाई. 'बिग बॉस 13' में भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
Image credit: Getty
नोरा फतेही ने 'रोर', 'मिस्टर एक्स' और 'टेंपर' जैसी फिल्में कीं, लेकिन 'बिग बॉस 9' से उनकी पहचान ने अलग ही उड़ान भर दी.
Image credit: Getty
'किंग ऑफ स्लोमोशन' से मशहूर राघव को 'डांस इंडिया डांस 3' ने लोकप्रियता दिलाई, और अब एंकर से लेकर एक्टर तक सब काम कर रहे हैं.
Image credit: Getty
https://khabar.ndtv.com/news/bollywood
एंटरटेनमेंट की और ख़बरों के लिए
Image credit: Getty