सुपरहिट दी फिल्में
लेकिन नहीं
चला सिक्का

Image credit: Getty

ग्रेसी सिंह

आमिर खान के साथ 'लगान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन कुछ ही फिल्मों के बाद एक्ट्रेस बड़े पर्दे से गायब हो गईं. टीवी में काम करना शुरू किया.

Image credit: Getty

रिमी सेन

'हंगामा' और 'धूम' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन सिक्का नहीं चला. रिमी 'बिग बॉस' के सीजन 9 में भी नजर आईं थीं.

Image credit: Getty

ईशा देओल

हेमा मालिनी की बेटी को 2002 में 'कोई मेरे दिल से पूछे' के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. हालांकि बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी.

Image credit: Getty

आयशा टाकिया

बॉलीवुड में 'टार्जन द वंडर कार' से डेब्यू किया था.फिर सलमान खान के साथ 'वांटेड' में भी नजर आईं, लेकिन आयशा को बड़ा मुकाम हासिल नहीं हुआ.

Image credit: Getty

लारा दत्ता

मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद बॉलीवुड में 2003 में आई फिल्म 'अंदाज' से कदम रखा था, हालांकि, कुछ फिल्मों के बाद वह बड़े पर्दे से गायब ही हो गईं.

Image credit: Getty

ईशा कोप्पिकर

ईशा ने 'फ़िज़ा' के जरिए डेब्यू किया था, इसके बाद
ईशा ऐसी फिल्मों में दिखाई दीं, जो बॉक्स ऑफिस
पर कोई छाप नहीं छोड़ पाईं.

Image credit: Getty

सेलीना जेटली

फिरोज खान की फिल्म 'जानशीं' से डेब्यू किया था, हालांकि, बॉलीवुड में कोई छाप नहीं छोड़ पाईं.

Image credit: Getty

अमीषा पटेल

ऋतिक रोशन के साथ 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सनी देओल संग 'गदर' में भी दिखीं. लेकिन फिर भी लंबी पारी नहीं खेल सकीं.

Image credit: Getty

महिमा चौधरी

'परदेस' (1997) से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ नजर आईं थीं. 

Image credit: Getty

किम शर्मा

किम शर्मा ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' (2000) से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

Image credit: Getty

https://khabar.ndtv.com/news/bollywood


एंटरटेनमेंट की और ख़बरों के लिए

Image credit: Getty
क्लिक करें