बॉलीवुड एक्ट्रेस जो बन गईं
राइटर

Image credit: Getty

ट्विंकल की पहली किताब 'मिसेज फनी बोंस' 2015 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' भी लिखी थी.

Image credit: Getty

सोहा अली खान की किताब 'पेरिल्स ऑफ बीईंग मॉडरेट्ली फेमस' 2017 में प्रकाशित हुई थी. इसमें एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताया था.

Image credit: Getty

दिव्या दत्ता की 'मी एंड मां', 2017 में प्रकाशित हुई थी. इस किताब में उन्होंने अपनी मां के बारे में जिक्र किया था.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

करिश्मा ने 'माई यमी मम्मी गाइड' किताब लिखी जो 2013 में रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के बाद फिट रहने के तरीकों के बारे में बताया था.

Image credit: Getty

'तारे जमीन पर' जैसी कई फिल्मों से जबरदस्त पहचान बनाने वाली टिस्का चोपड़ा ने किताब लिखी थी 'एक्टिंग स्मार्ट'.

Image credit: Getty

शिल्पा शेट्टी ने 'द ग्रेट इंडियन डाइट', 2015 में लिखी थी. खास यह है कि एक रोड साइड हॉकर ने उन्हें यह किताब बेचने की कोशिश भी की थी.

Image credit: Getty

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और रिएलिटी शो जज सोनाली बेंद्रे ने 'द मॉडर्न गुरुकूल: माई एक्सपेरिमेंट विद पेरेंटिंग' किताब लिखी थी.

Image credit: Getty

अनु अग्रवाल ने अपने जीवन पर आधारित किताब 'एनसुअल: मेमॉयर ऑफ़ ए गर्ल हू कैन बैक फ्रॉम द डेड' लिखी थी, जो साल 2015 में रिलीज हुई.

Image credit: Getty

ईशा देओल ने किताब लिखी थी जिसका नाम है 'अम्मा मिया'. यह किताब एक मां की तरफ से दूसरों के लिए है. इसमें उन्होंने मां बनने के सफर के बारे में बताया था.

Image credit: Getty

क्लिक करें