मॉडलिंग से फिल्मों तक का सफर
@urvashirautela/instagram
उर्वशी का जन्म हरिद्वार में हुआ. कम उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी. इशकजादे ऑफर हुई, लेकिन मिस यूनिवर्स मुकाबले की खातिर उन्होंने उसे नो कह दिया.
@urvashirautela/instagram
उर्वशी ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया. हनी सिंह के वीडियो 'लव डोज' से लोकप्रिय हुईं.
@urvashirautela/instagram
उर्वशी ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म थी, 'सिंह साहेब द ग्रेट.' इसमें उन्होंने सनी की पत्नी का रोल किया था.
Image credit: Getty
उर्वशी 'हेट स्टोरी 4' में नजर आईं थीं, इस फिल्म से उर्वशी को लोकप्रियता मिली. फिल्म में उर्वशी के अपॉजिट करण वाही थे.
उर्वशी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं. हालांकि उनकी रिलेशनशिप की खबरें बाद में गलत निकलीं.
Image credit: Getty
उर्वशी की अगली फिल्म साउथ की रीमेक है. वह एक इंस्टाग्राम पोस्ट का 30 लाख रुपये चार्ज करती है.
Image credit: Getty
उर्वशी रौतेला की फैशन सेंस कमाल की है और सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट फैन्स में खूब पॉपुलर हैं.
@urvashirautela/instagram
उर्वशी रौतेला ऋतिक रोशन की फ़िल्म ‘काबिल' में एक स्पेशल सॉन्ग भी कर चुकी हैं.
@urvashirautela/instagram
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां
Image credit:Getty