फैशन 'क्वीन' भी हैं कंगना रनौत

@instagram/kanganaranaut

कंगना रनौत बॉलीवुड की 'क्वीन' और 'पंगा गर्ल' के नाम से मशहूर हैं.

Image credit: Getty

कंगना ने फिल्म गैंगस्टर (2006) से फिल्मों में डेब्यू किया था. असल मायने में पहचान उन्हें क्वीन (2013) से मिली.

Image credit: Getty

16 साल की उम्र से कंगना ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. कंगना का फैशन सेंस आज भी कमाल का है.

Image credit: Getty

कंगना 4 नेशनल अवार्ड अपने नाम करने वालीं बॉलीवुड की एकमात्र अभिनेत्री हैं.

Image credit: Getty

कंगना को उनके बेबाक नेचर के लिए जाना जाता है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 8.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

Image credit: Getty

कंगना को थलाइवी, तनु वेड्स मनु, पंगा, मणिकर्णिका, फैशन जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा जा चुका है.

Image credit: Getty

कंगना इन दिनों ओटीटी पर आने वाले रियलिटी शो लॉक अप को होस्ट कर रही हैं.

Image credit: Getty

कंगना जल्द ही धाकड़ में नजर आएंगी, जिसका दमदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है.

Image credit: Getty

अधिक पढ़ने के लिए

@instagram/kanganaranaut