एक्टिंग में हिट
फैशन में सुपरहिट

Image credit: Getty

आलिया भट्ट फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की फेवरिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं, और उनकी ड्रेसेस उन पर खूब फबती भी हैं. 

Image credit: Getty

दीपिका पादुकोण ने 'ओम शांति ओम' से किया डेब्यू, ड्रेसिंग सेंस और ग्लैमरस लुक के लिए रखती हैं खास पहचान.

@deepikapadukone/instagram

कैजुअल, फॉर्मल और ट्रेडिशनल, हर लुक में दीपिका पादुकोण ने खूब रंग जमाया है.

Image credit: Getty

स्टाइलिश आइकन की बात हो तो देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा भी अपने अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं.

@priyankachopra/Instagram

प्रियंका चोपड़ा का मेट गाला 2019 का बिंदास लुक तो सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर रहा था. 

Image credit: Getty

फैशन की बात हो तो अनुष्का शर्मा अपने बहुत ही सिम्पल लेकिन अट्रेक्टिव फैशन सेंस से दिल जीतना जानती हैं.

@anushkasharma/Instagram

अनुष्का शर्मा का वेडिंग और रिसेप्शन लुक आज भी लोग खूब फॉलो करते हैं.

Image credit: Getty

मलाइका अरोड़ा अपने डांस के लिए तो जानी ही जाती हैं, साथ ही उनको बॉलीवुड की फैशन क्वीन भी कहा जाता है. 

@malaikaaroraofficial/Instagram

साड़ी हो या गाउन या फिर जिम क्लोद्स, मलाइका अरोड़ा का हर अंदाज निराला है.

@malaikaaroraofficial/Instagram

ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म फेस्टिवल का जाना-पहचाना चेहरा हैं, और वे 2019 में आशी स्टूडियो के शानदार गाउन में नजर आई थीं.

Image credit: Getty

करीना कपूर रैंप की क्वीन हैं, और 2019 में गौरी और नयनिका की ब्लैक ड्रेस पहनकर उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में धूम मचाकर रख दी थी.

Image credit: Getty

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें