Image credit: Getty
बमन इरानी
वेटर के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले बोमन ईरानी ने 44 वर्ष की उम्र में फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' से डेब्यू किया.
Image credit: Getty
संजय मिश्रा
'बंटी और बबली', 'भूतनाथ रिटर्न्स' जैसी फिल्में करने वाले संजय को 'ऑल द बेस्ट' और फंस गए रे ओबामा' से पहचान मिली.
Image credit: Getty
पीयूष मिश्रा
'गैंग्स ऑफ वसेपुर' और 'गुलाल' जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाले पीयूष मिश्रा को बतौर एक्टर देर में पहचान मिली.
Image credit: Getty
आदिल हुसैन
आदिल हुसैन ने 'इंग्लिश-विंग्लिश' और 'लाइफ ऑफ पाइ' के बाद फेम हासिल किया.
Image credit: Getty
किरण खेर
किरण ने करियर की शुरुआत 1980 में ही की थी. परिवार के लिए करियर से पीछे हटना पड़ा. फिर उन्होंने 'सरदारी बेगम' फिल्म से वापसी की.
Image credit: Getty
रणदीप हुड्डा
शुरुआती फिल्म भले ही फ्लॉप रहीं, लेकिन 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. 'हाइवे' में भी लोगों का दिल जीता.
Image credit: Getty
परेश रावल
में डेब्यू किया था, उन्हें जबरदस्त पहचान 2000 में फिल्म 'हेरा फेरी' से मिली. उसके बाद तो उन्होंने कॉमेडी में धूम मचाकर रख दी.
Image credit: Getty
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर ने 'दिल चाहता है' से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. बतौर एक्टर 'रॉक ऑन' से धूम मचाई.
Image credit: Getty
पंकज त्रिपाठी
'रन', 'ओमकारा', 'रावन' जैसी कई फिल्में की, लेकिन पहचान 'गैंग्स ऑफ वसेपुर' से मिली.
Image credit: Getty
लिलेट दुबे
'गदर', 'बागबां', 'कल हो ना हो', 'चलते-चलते' और 'पिंजर' जैसी फिल्मों के लिए खूब जाना जाता है.
Image credit: Getty
अधिक पढ़ने के लिए