5

Image Credit: Getty

बॉलीवुड एक्टर
 जिन्होंने राजनीति से
की तौबा

अमिताभ ने 1984 में राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस की तरफ से 8वें लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद सीट से जीत हासिल की.

Image Credit: Getty

बोफोर्स घोटाले के सामने आने के बाद अमिताभ बच्चन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और राजनीति में कभी न आने का निर्णय किया.

Image Credit: Getty

धर्मेंद्र ने 2004 में राजनीति में एंट्री की और BJP की टिकट से बीकानेर के सांसद बने.

Image Credit: Getty

संसद के सत्र में हिस्सा लेने की जगह धर्मेंद्र अपना वक्त फार्म और शूटिंग पर बिताते थे. फिर राजनीति से अलग हो गए.

Image Credit: Getty

गोविंदा ने 14वें लोकसभा चुनाव में उत्तरी मुंबई सीट से जीत हासिल की. 2005 में मुंबई में आई बाढ़ के दौरान गोविंदा को अपने काम के कारण आलोचना झेलनी पड़ी.

@instagram/govinda_herono1

2009 में उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया और वापस बॉलीवुड में चले गए.

@instagram/govinda_herono1

राजेश खन्ना ने 1992 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट से नई दिल्ली से जीत हासिल की और संसद के सदस्य भी बने.

Image Credit: Getty

साल 1996 तक अपनी सीट पर कायम रहने के बाद राजेश खन्ना ने राजनीति से अलविदा कह दिया. 

Image Credit: Getty

शेखर सुमन ने साल 2009 में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पटना से चुनाव भी लड़ा, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

@instagram/shekhusuman

ऐसे में उन्होंने 2012 में ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

@instagram/shekhusuman

अधिक सेलिब्रिटी समाचार और चित्रों के लिए, लॉग ऑन करें

Image Credit: Getty