रिजेक्शन के बाद बने स्टार
@instagram/amitabhbachchan
अमिताभ को ऑल इंडिया रेडियो में 2 बार रिजेक्ट कर दिया गया था. इसके साथ-साथ कई फिल्मों से भी उन्हें रिजेक्ट किया गया था.
@instagram/amitabhbachchan
बॉलीवुड
की
'
धक
धक
गर्ल
'
के
बारे
में
कहा
जाता
है
कि
उन्हें
1980
में
दूरदर्शन
ने
एक
सीरियल
के
लिए
रिजेक्ट
कर
दिया
था
.
@instagram/madhuridixitnene
मिथुन को भी शुरुआती दिनों में उनके रंग की वजह से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. लेकिन वह बॉलीवुड के डिस्को डांसर बने.
Image credit: Getty
राजकुमार को लेकर बताया जाता है कि वो 16 साल की उम्र में 'बूगी वूगी' डांस शो में ऑडिशन देने गए थे और रिजेक्ट हो गए थे.
Image credit: Getty
रेखा एयर होस्टेस बनना चाहती थीं लेकिन उम्र कम होने की वजह से वह रिजेक्ट हो गई थीं.
Image credit: Getty
बॉलीवुड की नई हिट मशीन आयुष्मान भी रोडीज और सिनेस्टार की खोज जैसे शो में ऑडिशन के दौरान रिजेक्शन फेस कर चुके हैं.
Image credit: Getty
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को इंडियन आइडल से रिजेक्ट कर दिया गया था. आज कपिल देश के सबसे मशहूर सितारों में से एक हैं.
Image credit: Getty
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 12 साल तक संघर्ष किया, कभी अपने लुक की वजह से तो कभी अन्य कारणों से रिजेक्ट हुए.
Image credit: Getty
@instagram/amitabhbachchan
movies.ndtv.com/hindi