@harshvarrdhankapoor/Instagram
सैफ के साथ-साथ सोहा अली खान ने भी खूब पहचान बनाई है. इससे इतर दोनों भाई-बहन के बीच बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है.
Image credit: Getty
करीना और रणबीर दोनों भले ही कजन हों, लेकिन दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
Image credit: Getty
करीना और रणबीर दोनों ही एक साथ 'कॉफी विद करण' में नजर आए थे.
Image credit: Getty
श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन न केवल जाह्नवी बल्कि खुशी का भी बड़े भाई के नाते खूब ख्याल रखते हैं.
Image credit: Getty
एकता-तुषार में बीच बचपन से ही काफी अच्छी बॉन्डिंग है. तुषार कपूर ने बतौर लीड एक्टर एकता कपूर की कई फिल्मों में काम किया है.
Image credit: Getty
साजिद और फराह दोनों ही बॉलीवुड के लोकप्रिय डायरेक्टर होने के साथ, कभी-कभी एक्टिंग में भी हाथ आजमा लेते हैं.
Image credit: Getty
फरहान अख्तर ने जहां करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर की तो वहीं जोया अख्तर ने उन्हें लक्ष्य जैसी फिल्म में असिस्ट भी किया.
Image credit: Getty
हुमा-साकिब सलीम ने बॉलीवुड में अच्छी पहचान बना ली है. दोनों हॉरर मूवी 'दोबारा' में एक साथ नजर आए थे.
Image credit: Getty
हर्षवर्धन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने अपनी बहनों सोनम और रिया के नाम का टैटू बनवाया हुआ था.
@harshvarrdhankapoor/Instagram
https://khabar.ndtv.com/news/bollywood
एंटरटेनमेंट की और ख़बरों के लिए