Background Image

बॉबी देओल के साथ नजर आएंगी उर्वशी रोतैला, कौनसा है ये नया प्रोजेक्ट ?

Image Credit: Social Media

Background Image

एनिमल की सुपर सक्सेस के बाद अब बॉबी देओल के सितारे बुलंदी पर हैं. उन्हें बाहर से भी अच्छे ऑफर आ रहे हैं.


Background Image


ये ऑफर हॉलीवुड से नहीं बल्कि इस वक्त पूरी दुनिया पर छाई साउथ इंडस्ट्री से आ रहे हैं.

Background Image


खबर है कि बॉबी देओल को साउथ की फिल्म 'एनबीके 109' ऑफर हुई है और उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में  उर्वशी रौतेला लीड रोल में होंगी. 


'एनबीके 109' में बॉबी देओल साउथ के सुपर स्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ टक्कर लेते नजर आएंगे.


खबर है कि उर्वशी रौतेला को नंदमुरी के अपोजिट ही साइन किया गया है.


नंदमुरी और बॉबी देओल के अलावा 'एनबीके 109' में दुलकर सलमान भी नजर आएंगे.


ये फिल्म एक्शन और वायलेंस से लैस होगी. इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है.

और देखें

टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से शाहरुख खान की जवान गायब

Shreyas Talpade को आया हार्ट अटैक

Click Here