Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

बॉबी देओल का पहला प्यार थी 90's की ये एक्ट्रेस, धर्मेंद्र नहीं बनाना चाहते थे बहू

Image credit: Instagram 


90 के दौर में ऐसी कई अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का जमाया.

Image credit: Instagram 

ऐसी ही एक अभिनेत्री रहीं नीलम कोठारी, जिनकी खूबसूरती की मिसाल आज भी दी जाती है.

Image credit: Instagram 

नीलम कोठारी ने 1984 में जवानी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. 

Image credit: Instagram 

इसके बाद उन्हें हम साथ-साथ है, खुदगर्ज, दूध का कर्ज, इलजाम जैसी बेहतरीन फिल्मों में देखा गया.

Image credit: Instagram 

नीलम नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइस में नजर आ चुकी हैं. 

Image credit: Instagram 

नीलम अपने लव अफेयर्स के लिए खूब चर्चा में रही हैं. उनका नाम बॉबी देओल से लेकर गोविंदा तक के साथ जुड़ चुका है.

Image credit: Instagram 

कहते हैं कि गोविंदा की मां को एक्टर संग उनका रिश्ता पसंद नहीं था, इस वजह से हीरो नंबर 1 ने उनसे दूरी बना ली.

Image credit: Instagram 

वहीं बॉबी देओल भी नीलम से बहुत प्यार करते थे, लेकिन धर्म्नेद्र उन्हें अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहते थे.

Image credit: Instagram 


बता दें, नीलम की पहली शादी साल 2000 में ऋषि सेठिया से हुई थी, लेकिन ये शादी भी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई. 

Image credit: Instagram 



इसके बाद 2011 में उन्होंने टेलीविजन एक्टर समीर सोनी के साथ दूसरी शादी की, जिससे उनकी एक बेटी अहाना हैं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here