'बिग बॉस' तो जीते
पर नहीं
चला करियर

Image credit: Getty

‘आशिकी' फिल्म से मचाई धूम. राहुल ने 'बिग बॉस-1' जीता. फिर भी फिल्मी करियर परवान नहीं चढ़ सका.

Image credit: Getty

राहुल रॉय

'एमटीवी रोडीज' जीता, 'बिग बॉस 2' के विनर भी बने. फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए, लेकिन पांव जमाने में सफल नहीं रहे. 

@ashutoshkaushik_bigg_boss/Instagram

आशुतोष कौशिक

'बिग बॉस 3' जीता. शो जीतने के बाद एक्टर ‘हाउसफुल 2', ‘सन ऑफ सरदार' और ‘हिम्मतवाला' में छोटे-मोटे रोल में ही दिखे.

Image credit: Getty

विंदू दारा सिंह

‘कुमकुम' सीरियल से पहचान बनाने वाली जूही 'बिग बॉस 5' की विजेता रह चुकी हैं. जूही 'तंत्र' और 'करमफल दाता शनि' में ही नजर आईं.

Image credit: Getty

जूही परमार

कोमोलिका के रोल से दिलों पर राज करने वाली उर्वशी ने ‘बिग बॉस 6' जीता था. शो जीतने के बाद कुछ खास नहीं किया. 

Image credit: Getty

उर्वशी ढोलकिया

‘इशकजादे' में दिखी गौहर 'बिग बॉस 7' की विजेता रहीं. शो जीतने के बाद एक्ट्रेस पंजाबी और कई बॉलीवुड फिल्मों में छोटे रोल में दिखीं.

Image credit: Getty

गौहर खान

'बिग बॉस 10' में मनवीर ने नॉन सेलिब्रिटी के तौर पर एंट्री की थी और शो का खिताब भी जीता था. लेकिन कुछ बड़ा होने का इंतजार है.

@imanveergurjar/Instagram

मनवीर गुर्जर

‘भाभी जी घर पर हैं' से फेमस हुई शिल्पा ने 'बिग बॉस 11' का खिताब अपने नाम किया था.

Image credit: Getty

शिल्पा शिंदे

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें