@Instagram/saanandverma 
27/06/2024
Byline  Shikha Sharma

Bigg Boss OTT 3: पति का धोखा या अकेलापन... आखिर क्‍यों छलके पायल मलिक के आंसू 

Bigg Boss OTT 3 शुरू होते ही चर्चा में बना हुआ है. शो में शामिल होने यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ पहुंचे हैं.

Instagram/@officialjiocinema

अभी हाल ही में शो के मेकर्स ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पायल पति अरमान और कृतिका की शादी के बारे में बात कर रही हैं.

Instagram/@officialjiocinema

पायल कहती हैं कि कृतिका और अरमान बाहर गए थे और शादी का फैसला कर लिया. 

Instagram/@officialjiocinema

दोनों ने शादी के बाद पायल को कॉल किया गया. पायल ने कहा, मुझे कहा एक गुड न्यूज है. मैं इनकी बातें फौरन समझ जाती हूं. मैंने कहा आपने शादी कर ली? 

Instagram/@officialjiocinema

पायल की इस बात पर टैरोकार्ड रीडर मुनीषा खटवानी ने उनसे पूछा कि आपको ऐसा नहीं लगा कि आपके साथ धोखा हो गया? 

Instagram/@officialjiocinema

इसपर पायल कुछ कहने से पहले ही रो पड़ती हैं. 

Instagram/@officialjiocinema

इसके बाद उनके पति अरमान और कृतिका के अलावा शो के सभी कंटेस्‍टेंट पायल को चुप कराते हुए नजर आते हैं. 

Instagram/@officialjiocinema

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स पायल को स्‍ट्रॉन्‍ग लेडी कह रहे हैं.

Instagram/@officialjiocinema

और देखें

सोनाक्षी ने शेयर किया शादी का Video, जीजू को छेड़ते नज़र आए दोस्त

click here