Anand Kashyap 
Photo- Social Media

भोजपुरी की 'धक-धक गर्ल' कहलाती हैं बिग बॉस 19 की नीलम गिरी, देख 10 तस्वीरें

Photo- Social Media


नीलम गिरी का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था, वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं, जहां उनके पिता एक हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं.

Photo- Social Media


नीलम ने अपनी स्कूलिंग पटना के सेंट माइकल स्कूल से पूरी की और पटना यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की.

Photo- Social Media


नीलम ने अपने करियर की शुरुआत टिक टॉक पर वीडियो बनाकर की, जहां उनकी प्रतिभा को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने देखा.

Photo- Social Media


पवन सिंह ने उन्हें म्यूजिक वीडियो "धनिया हमार नया बाड़ी हो" (2020) में मौका दिया, जिसने उन्हें रातोंरात भोजपुरी सिनेमा में मशहूर कर दिया.

Photo- Social Media


नीलम ने 2021 में भोजपुरी फिल्म "बाबुल" से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसमें उनके किरदार "बिट्टू" को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली.

Photo- Social Media


उन्होंने "इज्जत घर", "टुन टुन", "कलाकंद", "यूपी-61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर", "जस्ट मैरिड", और "घूंघट में घोटाला 3" जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है.

Photo- Social Media


नीलम गिरी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 4.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. 

Photo- Social Media


अपनी शानदार डांस मूव्स और आकर्षक स्क्रीन प्रेजेंस के कारण उन्हें भोजपुरी सिनेमा की "धक-धक गर्ल" कहा जाता है. 

Photo- Social Media


नीलम गिरी ने 24 अगस्त 2025 को शुरू हुए रियलिटी शो "बिग बॉस 19" में धमाकेदार एंट्री ली, जहां उनके देसी अंदाज ने दर्शकों का ध्यान खींचा.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

सुष्मिता सेन की बेटियों की ताजा फोटो

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

माधवन के बेटे की तीसरी फोटो देख कहेंगे- पापा की तरह...

Click Here