Bigg Boss 18 की चाहत, कौन है ये लड़की जो बन सकती है विनर?

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

चाहत पांडे फिलहाल बिग बॉस-18 को लेकर
चर्चा में हैं.

चाहत शो के प्रीमियर से घर के अंदर हैं और ऐसा लग रहा है फिनाले में पहुंच ही जाएंगी.

शो में चाहत खतरों के खिलाड़ी विनर करणवीर मेहरा और रजत दलाल की दोस्त हैं.

बिग बॉस से पहले चाहत डेली सोप की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा रही हैं.

 चाहत का शो हमारी बहू सिल्क काफी पसंद किया गया था.

चाहत को दुर्गा-माता की छाया में भी काफी पसंद किया गया था.

डेली सोप के अलावा चाहत सावधान इंडिया के लिए भी काम कर चुकी हैं.