Created By- Navya N Srivastava
Image credit: Instagram

2025 में मचेगा बवाल, रिलीज होंगे ये भोजपुरी फिल्में

Image credit: Instagram 

साल 2025 भोजपुरी फिल्मों के फैंस दर्शकों के लिए भी खास होने जा रहा है. इस साल कई शानदार भोजपुरी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

Image credit: Instagram 

इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव की ‘डंस' के साथ ही पवन सिंह की ‘पावर स्टार' के साथ-साथ और भी एंटरटेनिंग फिल्में शामिल हैं. 

Image credit: Instagram 

खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस' का ट्रेलर 14 जनवरी को आउट होगा. इस फिल्म में वो जमकर एक्शन करते नजर आएंगे.

Image credit: Instagram 

पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘लाखन सिंह' भी इसी साल रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

Image credit: Instagram 

 खेसारी लाल यादव की दूसरी फिल्म 'अवैध' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो चुका है. फिल्म मेकर्स के हिसाब से ट्रेलर फरवरी में आउट होगा.

Image credit: Instagram 

भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल निरहुआ हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत मंडली' लेकर आ रहे हैं. फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 

Image credit: Instagram 

इस लिस्ट में एक्टर यश कुमार की फिल्म ‘नागराज और चंडालिका' का नाम भी शामिल है. इस फिल्म में यश कुमार के साथ अपर्णा मलिक और सबा खान भी हैं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here