Anand Kashyap 
Photo- Social Media

भाग्यश्री की बेटी की 10 फोटो, आखिरी वाली देख कहेंगे- इसके आगे सारी हीरोइनें फीकी

Photo- Social Media


भाग्यश्री का जन्म महाराष्ट्र के सांगली के शाही पटवर्धन परिवार में हुआ था. उनके पिता, विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन, सांगली के राजा हैं.

Photo- Social Media


उनकी पहली फिल्म मैंने प्यार किया (1989) सलमान खान के साथ थी, जो सुपरहिट रही और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. 

Photo- Social Media


1990 में 19 साल की उम्र में भाग्यश्री ने व्यवसायी हिमालय दसानी से प्रेम विवाह किया, जिसके कारण उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.

Photo- Social Media


भाग्यश्री और हिमालय दसानी के दो बच्चे एक बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका है. यह दोनों बच्चे बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं.

Photo- Social Media


अवंतिका ने लंदन से बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है और उन्होंने 2022 में जी5 की वेब सीरीज मिथ्या से अभिनय की शुरुआत की.

Photo- Social Media


अवंतिका इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं और उनकी तस्वीरें उनकी मां भाग्यश्री की तरह मासूम और आकर्षक मानी जाती हैं.

Photo- Social Media


अवंतिका को उनकी मां भाग्यश्री की तरह खूबसूरत है और दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय रहती है.

Photo- Social Media


अवंतिका खूबसूरती में बिल्कुल अपनी मां जैसी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

शेफाली ही नहीं एक गाने से चमकी थी इनकी भी तकदीर

प्रियांशु चटर्जी की एक्स वाइफ की 10 खूबसूरत तस्वीरें

भाबीजी घर पर हैं की 'गोरी मेम' के पति की 10 फोटो

Click Here