इन 10 फिल्मों का सस्पेंस देख आप भी होंगे हैरान, आखिरी तक नहीं करेगा छोड़े का मन
Photo- Social Media
बींग साइरस 2005 में आई सैफ अली खान की फिल्म बींग साइरस एक मिस्ट्री थ्रिलर है जिसमें सैफ अली खान के किरदार को एक घर में रहते हुए फैमिली के कई राज के बारे में पता चलता है.
Photo- Social Media
एक हसीना थी सैफ अली खान की एक और फिल्म एक हसीना थी भी 2004 में आई एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी.
Photo- Social Media
मनोरमा 6 फीट अंडर अभय देओल की यह फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर है जिसमें उन्हे एक इन्वेस्टिगेशन के दौरान कई सच पता चलते हैं.
Photo- Social Media
कौन 1999 की फिल्म कौन एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसकी शूटिंग के दौरान फिल्म की एक्ट्रेस उर्मिला को सेट पर किसी एनर्जी का एहसास हुआ था.
Photo- Social Media
नो स्मोकिंग 2007 की फिल्म के टाइटल से यह कोई स्मोकिंग को रोकने का कैंपेन लगती है पर असल में यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है.
Photo- Social Media
रमन राघव 2.0 1960 के दशक के सीरियल किलर रमन राघव की सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म एक दिल दहला देने वाली क्राइम थ्रिलर है.
Photo- Social Media
द स्टोनमैन मर्डर्स एक और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म द स्टोनमैन मर्डर्स 1985 से 1989 के बीच मुंबई और कोलकाता में पत्थर मारकर हत्या करने वाले कातिल के ऊपर आधारित है.
Photo- Social Media
वोदका डायरीज इस फिल्म में के के मेनन का किरदार तीन मर्डर्स का रहस्य सुलझाता है जो वोदका डायरीज नाम के क्लब में हुई थी.
Photo- Social Media
तलवार 2008 आरुषी हत्याकांड पर आधारित फिल्म तलवार में इस केस की मिस्टरी को सुलझाया गया है.
Photo- Social Media
मॉनसून शूटआउट एक ही नजरिए को अलग-अलग तरह सोची गई 2013 की यह फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए नॉमिनेट हुई थी.