माधुरी दीक्षित से पहले स्क्रीन पर भूतनी बन चुकीं हैं ये एक्ट्रेसेज

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

माधुरी दीक्षित भूल भुलैया-3 में भूत के रोल में नजर आने वाली हैं.

तब्बू भूल भुलैया-2 में भूत के रोल में दिखी थीं.

श्रद्धा का स्त्री और स्त्री-2 वाला किरदार भूतिया ही है.

कैटरीना कैफ फोन भूत में भूत का रोल निभा चुकी हैं.

करीना कपूर तलाश में भूत बनी थीं.

दीपिका पादुकोण ओम शांति ओम में भूत का किरदार भी कर चुकी हैं.

अब दर्शकों को स्क्रीन पर माधुरी दीक्षित को देखने का इंतजार है.