मेहंदी लगाकर किस चीज़ की तैयारियां करती नज़र आईं टीवी एक्ट्रेस और मॉम-टू-बी दीपिका कक्कड़

@Instagram/ms.dipika

मॉम-टू-बी दीपिका कक्कड़ इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं, एक्ट्रेस इस वक़्त प्रेगनेंसी पीरियड के खूबसूरत पलों को एंज्‍वॉय कर रही हैं. 

@Instagram/ms.dipika

दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, एक्ट्रेस अपने प्रेगनेंसी पीरियड से जुड़े पलों को अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.

@Instagram/ms.dipika

वहीं, अब दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने हाथों पर मेहंदी लगाई हुई है. 

@Instagram/ms.dipika

आपको बता दें दीपिका ने चांद रात के लिए मेहंदी लगवाई है, वहीं पिंक और व्हाइट कलर के अनारकली सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

@Instagram/ms.dipika

कुछ समय पहले ही दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम ने फैंस को बताया था कि दोनों बहुत जल्द माता-पिता बनने वाले हैं.

@Instagram/ms.dipika

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. वह नच बलिए 8, बिग बॉस 12 और झलक दिखला जा 8 में भी नजर आ चुकी हैं.

@Instagram/ms.dipika

समर के लिए बेस्ट हैं ये डेनिम लुक्स, इन बॉलीवुड डीवाज से लें स्टाइल टिप्स

@Instagram/deepikapadukone
Click Here