बप्‍पी लहिरी कला के उस्ताद

Image credit: Getty

Image credit: Getty

बप्पी लहिरी का असल नाम आलोकेश लहिरी था.

Image credit: Getty

बचपन से ही बप्पी दा को संगीत से लगाव था.

Image credit: Getty

उन्होंने 70 के दशक के अंत में पहली फिल्म के लिए संगीत दिया था.

Image credit: Getty

बप्पी दा 1982 में आई फिल्म डिस्को डांसर के म्यूजिक से हिट हुए.

Image credit: Getty

बप्पी लहरी ने जवानी जानेमन, रात बाकी और पग घुंघरू जैसे गीतों की रचना की.

Image credit: Getty

शराबी के संगीत के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता.

Image credit: Getty

बप्पी 2011 में 'ऊह ला ला' गाने से फिर से काफी हिट हुए थे.

Image credit: Getty

बप्पी दा ने कई बंगाली फिल्मों के लिए भी संगीत दिया है.

Image credit: Getty

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की 'अरे प्यार कर ले' उनकी आखिरी रचना थी.

Image credit: Getty

2022 में 69 वर्ष की उम्र में बप्पी लहिरी का निधन हो गया.

Image credit: Getty

Click Here