Image credit: Varinder Chawla

B-TOWN हसीनाओं ने अवॉर्ड नाइट में  ब्लैक आउटफिट में बांधा समां, MALAIKA और SHEHNAAZ GILL का दिखा स्टनिंग अंदाज़

ब्लैक कटआउट गाउन में Malaika Arora बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को टाइट पोनीटेल हेयरस्टाइल दिया था.

Video Credit: Varinder Chawla

Shehnaaz Gill को ब्लैक कलर के वेलवेट गाउन में देखा गया. शहनाज़ इस आउटफिट में स्टनिंग लग रही थीं. 

Video Credit: Varinder Chawla

व्हाइट कलर के स्पार्कल गाउन में Bhumi Pednekar को शो में देखा गया. रेड कार्पेट के लिए उनका ये लुक बेहद जानदार था.

Video Credit: Varinder Chawla

एक्ट्रेस Nikki Tamboli भी इस अवॉर्ड शो में शामिल हुईं. ब्लैक सेक्विन साड़ी में निक्की बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Video Credit: Varinder Chawla

अवॉर्ड शो के लिए Karan Kundra को ग्रे कलर के लूज़ सूट में देखा गया. उन्होंने अपने आउटफिट को लाइट ग्रीन कलर के ओवर कोर्ट से लेयर किया था.

Video Credit: Varinder Chawla

बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonali Bendre भी ब्लैक आउटफिट में नज़र आईं. उनके ओपन शॉर्ट हेयर उनकी लुक को परफेक्टली डिफाइन कर रहे थे.

Video Credit: Varinder Chawla

Ajay Devgan अवॉर्ड शो में ब्लू कलर के सूट में पहुंचे. इस दौरान उन्हें Arjun Kapoor के साथ देखा गया. 

Video Credit: Varinder Chawla

हर बार की तरह Anil Kapoor को अवॉर्ड शो में स्वैग में देखा गया. ब्लैक आउटफिट में अनिल काफी हैंडसम लग रहे थे. 

Video Credit: Varinder Chawla

वहीं एक्ट्रेस Raveena Tandon ब्लूक कलर की सेक्विन ड्रेस में कमाल की लग रही थीं. उन्होंने बालों को लिए पोनीटेल हेयर स्टाइल चुना था.

Video Credit: Varinder Chawla

वहीं एक्टर Arjun Kapoor डायरेक्टर Rohit Shetty के साथ मंच शेयर करते हुए नज़र आए. पिंक और मरून कलर के सूट में अर्जुन हैंडसम लग रहे थे.

Video Credit: Varinder Chawla

अवॉर्ड शो के लिए एक्टर Rajkumar Rao को ब्लैक चेक सूट में देखा गया. राजकुमार इस दौरान काफी हैंडसम लग रहे थे.

Video Credit: Varinder Chawla

वहीं भुवन बम को भी इस दौरान शो में देखा गया. ब्लू कलर के सूट में Bhuvan Bam डैशिंग लग रहे थे. 

Video Credit: Varinder Chawla

पर्पल ड्रेस में छा गईं Virat Kohli की वाइफ Anushka Sharma,  फैंस हुए फिदा, कहा- इसे कहते हैं खूबसूरती

@Instagram/anushkasharma