Created By- Priyanka Tiwari
Image credit: Instagram

अशोक कुमार के दामाद की 10 तस्वीरें, 7वीं देख कर कहेंगे- अमिताभ बच्चन की कॉपी 

Image credit: Instagram 

कंवलजीत सिंह वालिया टीवी के बड़े स्टार रह चुके हैं और हाल के वर्षों में कई बड़े बजट की फिल्मों और वेब सीरीज में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण रोल में दिखे.

Image credit: Instagram 

हाल ही में वह आरती कदव की फिल्म मिसेज में दमदार रोल को लेकर चर्चा में थे.  मिसेज में वह सान्या मल्होत्रा ​​​​के ससुर के रोल में दिखे. 

Image credit: Instagram 

कंवलजीत सिंह हैंडसम अभिनेताओं में से एक हैं. छह फीट से अधिक हाइट के साथ उनकी तुलना एक समय अमिताभ बच्चन से की जाती थी.

Image credit: Instagram 

उन्होंने शंकर हुसैन (1977) से अपने अभिनय की शुरुआत की और सत्ते पे सत्ता, माचिस, दिल मांगे मोर, मेरे ब्रदर की दुल्हन, राजी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. 

Image credit: Instagram 

टेलीविजन पर उन्हें ज्यादा लोकप्रियता मिली औऱ पूरे देश में जाने जाने लगे. उनके कुछ हिट टीवी शो में आहट, फैमिली नंबर 1, वजूद, सांस, बुनियाद, अभिमान  शामिल हैं.

Image credit: Instagram 

कंवलजीत सिंह एक्टर नहीं बनना चाहते थे, क्योंकि वे एयरफोर्स में काम करना चाहते थे. उन्होंने यूपीएससी एनडीए परीक्षा भी पास की.

Image credit: Instagram 

वे अपने दाहिने कान से न सुनने की समस्या के कारण देहरादून मेडिकल परीक्षा में असफल हो गए. उन्होंने मर्चेंट नेवी में भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन सफल नहीं हो सके.

Image credit: Instagram 

कंवलजीत की शादी अनुराधा पटेल से हुई है, वह भारती जाफ़री की बेटी हैं, जो भारतीय सिनेमा के महान अभिनेताओं में से एक अशोक कुमार की बेटी थीं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here