Created By- Priyanka Tiwari Image credit: Instagram
अशोक कुमार की नातिन की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 5वीं देख कहेंगे- यूं ही नहीं रेखा पर पड़ी भारी
Image credit: Instagram
अशोक कुमार अपने समय में सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाते थे. उन्हें भारतीय सिनेमा का पहला सुपरस्टार और एंटी-हीरो की भूमिका निभाने वाला पहला मुख्य अभिनेता माना जाता है.
Image credit: Instagram
उनका करियर एक चरित्र अभिनेता के रूप में बेहद सफल रहा. उन्हें 1988 में भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Image credit: Instagram
उनके परिवार से उनके छोटे भाई किशोर कुमार ने सिंगिंग और एक्टिंग में करियर बनाया और अपने समय में वह स्टार सिंगर थे.
Image credit: Instagram
बाद में उनके परिवार से उनकी नातिन ने फिल्मों में किस्मत आजामाई. वह अपने समय में लोकप्रिय एक्ट्रेस रहीं.
Image credit: Instagram
उनका नाम अनुराधा है. उनकी मां भारती जाफरी थीं, जो दादामुनि अशोक कुमार के बेटी थीं.
Image credit: Instagram
अनुराधा पटेल कई यादगार फिल्मों और गानों में नजर आई. जिसे आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं.
Image credit: Instagram
अनुराधा का कियारा आडवानी से भी गहरा रिश्ता है. कियारा अनुराधा की भांजी लगती हैं. अनुराधा की मां भारती ने कियारा आडवानी के नाना सईद जाफरी से दूसरी शादी की थी.
Image credit: Instagram
अनुराधा के पति टीवी के लोकप्रिय एक्टर हैं. एक समय इस एक्ट्रेस की सादगी और खूबसूरती को फिल्मों में इतना पसंद किया गया था कि रेखा को इस एक्ट्रेस ने टक्कर दिया था.
और देखें
श्रीदेवी के 3 दुश्मन
बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा