@Instagram/armaan__malik9
जुड़वा बच्चों की डिलीवरी से पहले अरमान मलिक की पहली बीवी का हुआ बुरा हाल, जानें पूरा मामला
यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक हाल ही में मां बनीं थीं. कृतिका ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया था.
@Instagram/armaan__malik9
वहीं अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल भी जल्द ही मां बनने वाली हैं. लेकिन पायल एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों को जन्म देंगीं.
@Instagram/armaan__malik9
कृतिका की डिलीवरी के बाद अब अरमान मलिक को पायल मलिक की डिलीवरी के बेसब्री से इंतज़ार है.
@Instagram/armaan__malik9
अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक का 8वां महीना खत्म होने वाला है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
@Instagram/armaan__malik9
जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली पायल का 9वां महीना लगने से पहले ही उनकी हालत बिगड़ने लगी है. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.
@Instagram/armaan__malik9
दरअसल, जुड़वा बच्चों की वजह से पायल के पेट पर ज़्यादा प्रेशर पड़ रहा है, जिसकी वजह से वह अब पेट के बढ़ते वज़न को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं.
@Instagram/armaan__malik9
वहीं, तकलीफ बढ़ने की वजह से पायल अपनी डिलीवरी जल्द कराना चाहती थीं. लेकिन, डॉक्टर्स ने उन्हें 5 दिन के बाद की डिलीवरी डेट दी है.
@Instagram/armaan__malik9
Raghav Chadha संग रिश्ते को लेकर Parineeti Chopra ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात...
@Instagram/parineetichopra