Armaan Malik की पहली बीवी पायल मलिक अस्पताल में भर्ती, जल्द आने वाली है खुशखबरी
@Instagram/armaan__malik9
फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पहली पत्नी पायल मलिक के साथ अपने जुड़वा बच्चों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
@Instagram/armaan__malik9
बता दें कि अचानक पायल की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
@Instagram/armaan__malik9
हालांकि, अब वो ठीक हैं. लेटेस्ट व्लॉग में अरमान मलिक ने इस बात की जानकारी दी है.
@Instagram/armaan__malik9
हाल ही में अरमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पहली पत्नी पायल के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
@Instagram/armaan__malik9
इन फोटोज में पायल मलिक ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं.
@Instagram/armaan__malik9
फोटो के साथ अरमान ने कैप्शन में लिखा, "उसे अस्पताल ले जाना, फाइनल कॉल, फिंगर क्रॉस."
@Instagram/armaan__malik9
व्लॉग के जरिए अरमान मलिक पत्नी पायल मलिक से जुड़ी हर अपडेट फैन्स के साथ लगातार शेयर कर रहे हैं.
@Instagram/armaan__malik9
वेब सीरीज़ ‘आश्रम' की बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज़ है बेहद खास, फोटो देख हार बैठेंगे दिल
@Instagram/tridhac
Click Here