Created By: Urvashi Nautiyal
Image credit : Instagram
अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को अयोध्या, उत्तर प्रदेश में हुआ था और वे बेंगलुरु में बड़ी हुईं.
अनुष्का की मां आशिमा शर्मा हाउस्वाइफ और पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में कर्नल थे.
2007 में अनुष्का ने फैशन डिजाइनर वेनडेल रोड्रिक्स के साथ अपना पहला मॉडलिंग असाईनमेंट किया था.
अनुष्का ने 2008 में YRF की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया.
अनुष्का ने इसके बाद YRF बैनर की 5 और फिल्में की जिसमें से 4 फिल्में हिट रहीं.
2017 में अनुष्का क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी के बंधन में बंधीं.
अनुष्का ने 2013 में अपने भाई कारनेश शर्मा के साथ क्लीन स्लैट फिल्म्स नाम से फिल्म प्रोडर्क्शन कंपनी शुरू की.