Name- Navya N Srivastava
Photo- Social Media

टीवी की दुनिया में कौन है टॉप पर?

Photo- Social Media

लोगों को लगता है कि ओटीटी (OTT) के आने से टीवी का क्रेज कम हो गया है. मगर ऐसा नहीं है. टीवी का क्रेज हमेशा रहने वाला है. 

Photo- Social Media

साल 2024 में कई टीवी शोज का दबदबा रहा है. इनकी कहानी में आए ट्विस्ट लोगों को इंप्रेस कर देते हैं. 

Photo- Social Media

अनुपमा (Anupamaa)
अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में पूरे साल नंबर 1 पर ही रहा है. शो से अब कई कलाकार बाहर जा चुके हैं मगर फिर भी इसकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है.

Photo- Social Media

झनक (Jhanak)
झनक शो की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो डांसर बनने का सपना देखती है. ये सीरियल टॉप 5 में हमेशा रहता था.

Photo- Social Media

ये रिश्ता क्या कहलाता है 
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल कई सालों से लोगों को एंटरटेन किया  है. शो में अरमान और अभिरा की कहानी को फैंस बहुत पसंद किया जा रहा है.

Photo- Social Media

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 
असित मोदी का ये शो अभी भी लोगों का फेवरेट है. शो से कई कलाकार आ चुके हैं और जा चुके हैं लेकिन ये शो लोगों को अभी भी हंसाने में कामयाब है.

Photo- Social Media

गुम है किसी के प्यार में 
इस टीवी में भी नई पीढ़ी आ चुकी है. सवि कैसे सभी मुश्किलों से लड़ रही है. शो में आए दिन कैसे ट्विस्ट आते रहते हैं. जिसे देखना फैंस बहुत पसंद करते हैं.

Photo- Social Media

भाग्य लक्ष्मी 
इस शो में एक लड़की की कहानी दिखाई गई है जिसमें उसका परिवार उसकी शादी एक अमीर बिजनेसमैन से कर देता है. 

Photo- Social Media

कौन बनेगा करोड़पति
अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो KBC का हर साल एक नया सीजन आता है. इस शो का 16वां सीजन आ रहा है.  इस शो को लोग बहुत पसंद करते हैं. 

Photo- Social Media

लाफ्टर शेफ 
कई टीवी सेलेब्स इस शो में साथ आए थे. जो साथ में मिलकर अलग-अलग डिश बनाते थे. इस शो को बहुत पसंद किया गया.

Photo- Social Media

बिग बॉस 18 
बिग बॉस का नया सीजन शुरू हो चुका है. इस शो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. कंटेस्टेंट की कभी लड़ाई तो कभी दोस्ती देखना लोगों को आज भी पसंद आता है.

Photo- Social Media

एडवोकेट अंजलि अवस्थी
ये शो भी इस समय काफी पंसद किया जा रहा है. इस शो में एक लड़की की कहानी दिखाई गई है जो एक वकील है. टीआरपी की लिस्ट में भी हमेशा ये शो रहता है.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

Click Here