अनुपमा के असली पति की 10 तस्वीरें, पांचवी तस्वीर देख कहेंगे ये तो वनराज से हैंडसम है

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

अनुपमा यानी रुपाली गांगुली के पति का नाम अश्विन के वर्मा है.

अश्विन एक विज्ञापन फिल्म निर्माता और
बिजनेसमैन हैं.

अश्विन पहले अमेरिका की न्यू यॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर  के पद पर काम करते थे.

उन्होंने लगभग 19 साल अमेरिका में कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम किया.

अश्विन अपने प्यार के लिए नौकरी छोड़ के भारत आए. 

अश्विन और रुपाली की पहली मुलाकात एक ऐड फिल्म के सेट पर हुई.

रुपाली जब बूढ़ी महिला वाले मेकअप में आईं तो अश्विन उन्हें देखते ही रह गए और बोले मैं किसी ऐसी महिला के साथ बूढ़ा होना चाहूंगा.

अश्विन और रुपाली ने 6 फरवरी 2013 को शादी की.

शादी से पहले ये दोनों करीब 12 साल तक दोस्त रहे.

अश्विन और रुपाली का एक बेटा है जिसका नाम रुद्रांश है.