अनिल कपूर:
बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया

Image credit: Getty

अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1956 में हुआ. पिता फिल्म प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर थे.

@Instagram/anilskapoor

अनिल कपूर ने 1970 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

@Instagram/anilskapoor

अनिल ने 'तू पायल मैं गीत' फिल्म में शशि कपूर के बचपन का किरदार निभाया था.

Image credit: Getty

नौ साल बाद अनिल ने हिंदी फिल्म में 'हमारे तुम्हारे' से डेब्यू किया. उनका रोल काफी छोटा था.

Image credit: Getty

अनिल कपूर ने लीड एक्टर के तौर पर 1980 में तेलुगु फिल्म 'वमशा वरुकशम' से शुरुआत की थी.

Image credit: Getty

अनिल को 1984 में 'मशाल' से काफी पहचान मिली. फिल्म में उन्होंने 'टपोरी' का किरदार निभाया था.

Image credit: Getty

अनिल कपूर की 'युद्ध (1985)' का उनका डायलॉग 'एकदम झकास' आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा है.

Image credit: Getty

'कर्मा', 'जांबाज' और 'इंसाफ की आवाज' जैसी फिल्मों से अनिल कपूर सुपरस्टार बने.

Image credit: Getty

'मिस्टर इंडिया (1987)' फिल्म के तो आज भी लोग दीवाने हैं. उनकी दमदार एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी.

Image credit: Getty

अनिल कपूर ने एक सिंगर के तौर पर फिल्मों के साउंडट्रैक में योगदान दिया है.

@Instagram/anilskapoor

अनिल कपूर के बच्चे उन्हें पापा नहीं बल्कि 'एके' कहकर बुलाते हैं.

Image credit: Getty

@Instagram/anilskapoor

movies.ndtv.com/hindi