Photo credit : Social media

Created by : Al Kashaf

दोबारा रिलीज से पहले जानें अंदाज अपना अपना से जुड़ी ये खास बातें

साल 1994 की कॉमेडी कल्ट क्लासिक, जिसमें सलमान खान और आमिर खान ने लोगों का खूब दिल जीता.

फिल्म अंदाज अपना अपना को 31 साल पूरे हो चुके हैं.

कितने ही साल क्यों न बीत जाए लेकिन मूवी लोगों को हसाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती. 

राजकुमार संतोषी अंदाज अपना अपना जैसे मास्टरपीस को बनाने वाले निर्देशक हैं.

अंदाज अपना अपना की इंस्पिरेशन 1972 की फिल्म विक्टोरिया न. 203 थी.

फिल्म में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन बॉलीवुड के दो खान के साथ काम करती नजर आईं.

शूटिंग के दौरान करिश्मा कपूर और रवीना टंडन एक दूसरे से बात नहीं करती थी.

फिल्म की कहानी में दो चालाक लड़के पैसों के लिए एक लड़की से शादी करना चाहते थे लेकिन प्लान तब बदला जब दोनों लड़कियां आपस में अपना किरदार बदल देती हैं. 

जब भी आमिर और सलमान साथ दिखते हैं, इंटरनेट पर लोग फिल्म के सीक्वल की मांग करते नजर आते हैं. वहीं खबरें हैं कि इस पर मेकर्स ने काम भी शुरू कर दिया है.

और देखें

परवीन बाबी की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 5वीं में 14 साल की उम्र

अप्रैल में रिलीज हो रही ये 10 फिल्में

मनोज कुमार की 10 बेस्ट तस्वीरें, 7वीं देख फैंस ने पूछा

16 में डेब्यू, 19 में मौत, दिव्या भारती की टॉप रेटिंग वाली 10 फिल्में

Video credit : Instagram

Click Here