एनाकोंडा पर बनीं 6 फिल्में, तीसरी में दिखा था काले मॉन्स्टर का टेरर

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

एनाकोंडा का नाम सुनते ही दिमाग में एक विशाल सांप की छवि आती है.

सोशल मीडिया पर आपने एनाकोंडा के कई वीडियो भी देखे होंगे.

हम आपको इन पर बनीं कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहा हैं.

साल 1997 में एनाकोंडा नाम से एक फिल्म आई थी. इसमें जेनिफर लोपेज भी थीं.

साल 2004 में Anacondas: The Hunt for the Blood Orchid आई थी.

Anaconda 3: Offspring नाम से इस सीरीज की तीसरी किश्त 2008 में आई.

साल 2009 में Anacondas: Trail of Blood आई.

Lake Placid vs. Anaconda  2015 में रिलीज हुई.

अब साल 2025 में  Anaconda नाम से एक फिल्म आ रही है. इसे 1997 में आई फिल्म का रीमेक बताया जा रहा है.