Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

एक्ट्रेस रह चुकीं 'गब्बर' की बेटी की 10 फोटो

Image credit: Instagram 

अपनी दमदार आवाज और जबरदस्त एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों में गब्बर सिंह ने अपनी जगह बनाई हुई है.

Image credit: Instagram 

गब्बर सिंह का किरदार निभाने वाले मंझे हुए एक्टर अमजद खान ने बॉलीवुड में विलेन को एक अलग रूप दिया.

Image credit: Instagram 

लेकिन अमजद खान के बाद उनके परिवार में कोई भी फिल्मों में वह मुकाम हासिल नहीं कर सका. 

Image credit: Instagram 

हालांकि अमजद की बेटी पिता की एक्टिंग की लेगेसी को आगे जरूर बढ़ा रही हैं. फिल्मों में ना सही थिएटर में वह एक्टिव हैं.

Image credit: Instagram 

अमजद खान की बेटी अहलम खान एक थिएटर आर्टिस्ट हैं.

Image credit: Instagram 

उन्हें महिंद्रा अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन थिएटर (META) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. 

Image credit: Instagram 

अहलम विजय नरेश और पूर्वा नरेश के 'आज रंग है' में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए वह जानी जाती हैं. 

Image credit: Instagram 

अहलम नॉट क्वाइट थिएटर नामक थिएटर बैनर की को फाउंडर हैं. साथ ही अहलम एक स्क्रिप्ट राइटर भी हैं.

Image credit: Instagram 

फिल्मों की बात करें तो अहलम खान साल 2013 में फिल्म 'मिस सुंदरी' में काम कर चुकी हैं. 

Image credit: Instagram 

अहलम ने थिएटर एक्टर जफर कराचीवाला से शादी है और दोनों का एक बेटा भी है.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here